Type Here to Get Search Results !

Bard_voice.html

Sad Love Shayari In Hindi- 2022 Heart Touching love shayari in hindi

Very Sad Love Shayari In Hindi- 2021 Heart Touching love shayari in hindi


Breakup Shayari - जैसा कि आपने Titl पड़ लिया होगा की आज हम किस प्रकार की शायरी ले के आये हैं। तो दोस्तो आज हम एक ऐसा संग्रह ले के आये हैं जिसमे आपको हम Breakup Shayari, Sad Shayari, Eotional Shayari, very sad love shayari कुछ इस तरीके की शायरी ले के आये हैं। अगर आप लोग कुछ इस तरीके की शायरी को ढूंढ रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह हैं।

अगर आप किसी से love करते थे और अगर वो आपको छोड़ गई या गया तो आप उसको फिर से Impress करने के लिए इन Breakup Shayari को अपने Social मीडिया के जरिये आप उनको अपनी फीलिंग बता सकते हैं कि हम बिन तुम्हारे कितने परेशान है। तो चलिए शुरू करते है Breakup Shayari..!


टूटे हुए प्याले में जाम नहीं आता

इश्क़ में मरीज को आराम नहीं आता

ये बेवफा दिल तोड़ने से पहले ये सोच तो लिया होता

के टुटा हुआ दिल किसी के काम नहीं आता ……..



वो बेवफा हमारा इम्तेहा क्या लेगी…

मिलेगी नज़रो से नज़रे तो अपनी नज़रे ज़ुका लेगी…

उसे मेरी कबर पर दीया मत जलाने देना…

वो नादान है यारो… अपना हाथ जला लेगी.

Very Sad Love Shayari In Hindi- 2019 Heart Touching love shayari in hindi


मोहब्बत का नतीजा,

दुनिया में हमने बुरा देखा,

जिन्हे दावा था वफ़ा का,

उन्हें भी हमने बेवफा देखा.


फूल सबनम में डूब जाते है,

झख्म मरहम में डूब जाते है |

जब आते है खत तेरे, हम तेरे गम में डूब जाते है.|


मोहबत को जो निभाते हैं उनको मेरा सलाम है,

और जो बीच रास्ते में छोड़ जाते हैं उनको, हुमारा ये पेघाम हैं,
Very Sad Love Shayari In Hindi- 2019 Heart Touching love shayari in hindi



“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को फ़ना करो,

वरना खुदा के लिए किसी की ज़िंदगी ना तबाह करो”
वक्त नूर को बेनूर कर देता है,


HindiShayari- Romantic Hindi Shayari ,Love शायरी In हिंदी



छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,

कौन चाहता है अपने से दूर होना,

लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है !



जिंदगी हे सफर का सील सिला,

कोइ मिल गया कोइ बिछड़ गया,

जिन्हे माँगा था दिन रत दुआ ओमे,

वो बिना मांगे किसी और को मिल गया.

Very Sad Love Shayari In Hindi- 2019 Heart Touching love shayari in hindi




ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटे,

एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,

जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,

अब तेरे बिना कैसे जी पाएगे…


Very Sad Love Shayari In Hindi- 2021 Heart Touching love shayari in hindi


आँखों मे आ जाते है आँसू,

फिर भी लबो पे हसी रखनी पड़ती है,

ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,

जिस से करते है उसीसे छुपानी पड़ती है…




रोती हुई आँखो मे इंतेज़ार होता है,

ना चाहते हुए भी प्यार होता है,

क्यू देखते है हम वो सपने,

जिनके टूटने पर भी उनके सच होने

का इंतेज़ार होता है?…..



तेरे साथ कितनी हसीन थी ज़िंदगी

अब तेरे बिना बस सज़ा है ज़िंदगी

तेरे साथ कितने मज़े में थी ज़िंदगी

अब तेरे बिना बड़ी बेमज़ा है ज़िंदगी

कभी तूने ही संवारी थी मेरी ज़िंदगी
फिर क्यों तूने उज़ाड़ दी मेरी ज़िंदगी
मैने हमेशा खुदा देखा तुझमें

क्यों खुदा ने बिगाड़ दी मेरी ज़िंदगी
Very Sad Love Shayari In Hindi- 2019 Heart Touching love shayari in hindi



तेरा दिल उदास क्यों है?

तेरी आँखों में प्यास क्यों है?

जो छोड़ गया तुझे मझदार में ,

उससे मिलने की आस क्यों है ?




जो दे गया दर्द ज़िन्दगी भर का,

वही तेरे लिए ख़ास क्यों है ??
दुनिया मे बेवफाओ की कमी नही अब सूरज को देख लो

आता है उशा के साथ

रहता है किरण के साथ

और जाता है संधया के साथ….



आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!

उनके खतो को पानी में बहाकर आए है .

कोई निकाल न ले उन्हें पानी से…

इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !




याद तेरी आती है क्यो.यू तड़पाती है क्यो?

दूर हे जब जाना था.. फिर रूलाती है क्यो?



दर्द हुआ है ऐसे, जले पे नमक जैसे.

खुद को भी जानता नही, तुझे भूलाऊ कैसे?




तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,

कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,

तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,

और हम थे की इंकार न कर सके!




जब खुदा ने इश्क बनाया होगा,

तब उसने भी इसे आजमाया होगा..

हमारी औकात ही क्या है,

कमबख्त इश्क ने तो

खुदा को भी रुलाया होगा!




देख कर उसको अक्सर हमे एहसास होता है,

कभी कभी गम देने वाला भी बहुत ख़ास होता है,

ये और बात है वो हर पल नही होता हमारे पास,

मगर उसका दिया गम अक्सर हमारे पास होता है…!




हमने भी कभी प्यार किया था,

थोड़ा नही बेशुमार किया था,

दिल टूट कर रह गया,

जब उसने कहा, अरे मैने तो मज़ाक किया था…

में आशा करता हूँ कि आपको हमारा यह  Breakup Shayari, sad love shayari पसंद आया हो। दोस्तो अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया हो तो शेयर कीजिये और कमेंट में अपना प्यार दीजिये।



Top Post Ad

Below Post Ad